कमाल राशिद खान (KRK) ने हाल ही में सोशल मीडिया पर कहा था कि यूपी इलेक्शन में योगी आदित्यनाथ की हार नहीं हुई तो वो इंडिया कभी नहीं लौटेंगे
अब चुनावी नतीजे घोषित होने के बाद KRK ने भी यू-टर्न ले लिया है। यूपी चुनाव के नतीजे आने के बाद केआरके ने अपने वचन को जुमला बता दिया है।
KRK के मजे लेते हुए सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा, "क्या अब केआरके भारत छोड़ेगे?
वहीं बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट प्रीतम सिंह ने लिखा, "हाहाहा केआरके ये क्या हो गया यूपी में?
इसके जवाब में केआरके ने लिखा, "भाई इन्होंने 15 लाख का जुमला कह दिया, तो मैं भी एक वादे को तो जुमला कह ही सकता हूं
वैसे मैं बाहर ही हूं तो शायद मुझे ऐसा कुछ करना नहीं पड़ेगा।"
केआरके की इस बात का जवाब देते हुए प्रीतम ने लिखा, "हाहाहाहा आप कमाल हो भाई। इस बात की तो गारंटी है, मैं क्या और बाकी क्या अगर आप ट्विटर पर नहीं हो ना तो ट्विटर बोरिंग है।"
केआरके ने 17 फरवरी 2022 को एक ट्वीट किया था और उस पर लिखा था, "आज मैं वचन लेता हूं कि अगर 10 मार्च 2022 को योगी जी की हार नहीं हुई, तो फिर मैं भारत कभी वापस नहीं आऊंगा! जय बजरंग बली।"