भारत और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज का आखिरी मुकाबला 12 मार्च से बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा
रोहित की नजर अब श्रीलंका को टेस्ट में भी क्लीन स्वीप करने पर रहने वाली हैं. लेकिन टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर की नजर रोहित की बल्लेबाजी पर है
रोहित बल्ले से कमाल दिखाने में नाकाम रहे हैं. गावस्कर ने रोहित को बल्लेबाजी में बदलाव करने के लिए कहा हैं
सुनील गावस्कर ने रोहित शर्मा को फेवरेट शॉट ना खेलने के लिए कहा हैं. पुल शॉट रोहित का फेवरेट शॉट है लेकिन गावस्कर का मानना है कि रोहित अगर पुल शॉट पर रोक लगाएंगे तभी रन बनेंगे.
गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा, 'रोहित शर्मा को पुल शॉट के बारे में सोचना होगा. आप तर्क दे सकते हैं कि ये एक प्रोडकटिव शॉट है
लेकिन यह एकमात्र शॉट नहीं है. उसके पास और भी बहुत कुछ है. अब हर गेंदबाज जिसके पास थोड़ी सी गति है वो कहेगा
मुझे एक-दो छक्के या चौके लगने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा, लेकिन एक मौका होगा क्योंकि वह गेंद को हवा में मारेगा.'
सुनील गावस्कर ने रोहित शर्मा को अपने ट्रेडमार्क शॉट को ठंडे बस्ते में रखने तक के लिए कह दिया हैं. गावस्कर ने अपने बयान में आगे कहा,'रोहित को यह देखना होगा कि पुल शॉट का उन्हें कितना फायदा हो रहा है